तेजस्वी फैंस एसोसिएशन ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के दौरान सेवा के क्रम में 32 साल पुराने मामले में जेल भेजे गए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग लगातार प्रदेश भर में जोर शोर से उठ रही है। इसी बीच अब तेजस्वी फैंस एसोसिएशन, पटना ने भी पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा। पत्र में पप्पू यादव को जनसेवक और जीवनरक्षक बताते हुए रिहा करने की अपील की गई है। तेजस्वी फैंस एसोसिएशन बिहार सरकार द्वारा पंजीकृत (221/13-14) है, जिसकी सचिव गायत्री देवी, अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा और उपाध्यक्ष फरीदुल हक हैं।

राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में तेजस्वी फैंस एसोसिएशन ने लिखा है कि माननीय पप्पू यादव एक जनसेवक हैं, समाज सेवक हैं, हर इंसान को हर जाति-धर्म के लोगों को बिना भेदभाव के चाहे वो किसी भी जाति का हो हमेशा लोगों की सेवा किये हैं। हमेशा लोगों के दुःख-सुख में खड़ा रहे हैं। पप्पू यादव बाढ़ हो या चमकी बुखार हो या कोरोना महामारी हो, वे हमेशा देश में जब-जब आपदा आया है, देश की जनता की सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। वे जनसेवक की भूमिका सही ढंग से निभाया है। गरीब, लाचार, वेबश लोगों की सेवा की है।

पत्र में आगे लिखा है कि पप्पू यादव ने देश में जब भी संकट आया है, लोगो की सेवा मे तत्पर रहे हैं। अभी वर्तमान में भी जबकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर देश में आयी है, वे न जाने कितने इंसानों की जीवन बचाने में सफल रहे हैं। असंख्य लोगो की इस महामारी में वे जीवन बचाने का काम किये हैं, जीवन की रक्षा की है। पप्पू यादव जी से मेरा कोई व्यक्तिगत परिचय नहीं है, फिर भी उन्होंने जो देश की राज्य की इस आपदा (महामारी) के समय में लोगों के लिए सबसे पहले आगे बढ़कर दवा खाना, ऑक्सिजन गैस सिलेन्डर, जीवन रक्षक उपकरण, अस्पतालों में जा-जा कर असंख्य भारतीय नागरिकों की जान बचाने का काम किये हैं, मानवता धर्म निभाने का काम किये हैं। जीवन की रक्षा किये हैं, जितना संभव हो सका इंसान को इलाज, दवा ऑक्सिजन की कमी से मरने नहीं दिये। यह एक देश में मिशाल है।

पत्र के अनुसार, पप्पू यादव वर्तमान में इस कोरोना महामारी में अगर जेल से बाहर रहते तो न जाने देश के कितने लोगों की जीवन रक्षा कर पाते, इंसानों को जिंदगी दे पाते। मानव जीवन को बचा पाते। महोदय देश में जो संकट आया है आपदा आया है. इस घड़ी में श्री पप्पू यादव जी को जेल से बाहर रहने की परम आवश्यकता है ताकि वे देशवासियों, लोगों का जीवन, प्राण, जान की रक्षा कर सकें। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि पप्पू यादव को जेल से रिहा करने आदेश दिया जाय एवं देश के जनसेवक को जनता के बीच जाकर लोगों की प्राण जीवन की रक्षा करने की अनुमति की जाय।

Share This Article