वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो पर सियासत हुई तेज, भाजपा ने दिया करारा जवाब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी की फोटो होने पर अब बिहार की सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष ने तो इसे लेकर आपत्ति जताई है वहीं दूसरी ओर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं, इसे लेकर अब भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने करारा जवाब दे दिया है. इसके साथ ही प्रेम रंजन पटेल ने वैक्सीनेशन को एतिहासिक करार दे दिया है.

उन्होंने लिखा कि, फोटो पर आपत्ति जताने वाले को पहले ये ज्ञान वर्धन करना चाहिए कि इससे पहले कई बार इस तरह की महामारी और परिस्थितियां उत्पन्न हुई थी, लेकिन उस समय भारत ने इस तरह वैक्सीन नहीं बनाया गया था. विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था और कई वर्षों के बाद वह वैक्सीन भारत में आती थी. लेकिन, यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन का इजाद बिहार के वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन तैयार किया गया है.

साथ ही कहा कि, इसकी तारीफ डब्ल्यूएचओ भी कर रही है. प्रधानमंत्री के इस काम को सराहा जा रहा है. ऐसे में अगर उनकी फोटो कोरोना वैक्सीन के प्रमाण-पत्र पर लगी है तो, उसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि, पीएम के फोटो को लेकर मांझी ने ट्वीट कर लिखा था कि, “वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।” वहीं, मांझी का राजद के साथ पप्पू यादव ने भी समर्थन किया था.

Share This Article