सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन 3 का ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार ट्विटर के जरिये लिखा कि, “(2/2) लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।”
(2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की गयी थी जिसके बाद नीतीश कुमार यह बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि, पिछले लॉकडाउन का असर काफी अच्छा रहा जिसके बाद दूसरी बार लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. इसी को देखते हुए लॉकडाउन 3 का अब ऐलान कर दिया गया है. उन्होंने यह भी लिखा कि, “कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।”
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021