स्वास्थ्य मंत्री ने बताया किन राज्यों में फैला ब्लैक फंगस, देशभर में 5424 मामले आए सामने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में ब्लैक फंगस की दस्तक लोगों को बेचैन कर रही है. इस बीमारी से आम लोग परेशानी चिंता में आ गए हैं, जो होना स्वभाविक है. क्योंकि ब्लैक फंगस देश के 18 राज्यों में पैर फैला चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को बताया है कि आज सुबह तक म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) 18 राज्यों में अपनी जड़ें जमा चुका है. अब तक देशभर में 5424 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी बताया है कि इन मरीजों में से 55 फीसदी मरीज शुगर पेसेंट हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि आज सुबह तक देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5424 मरीज मिले हैं. गुजरात में 2165, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 5424 मामलों में से 4556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था, जबकि 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था.

Share This Article