सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित नीलकमल सरिया फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट से 9 मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार नीलकमल सरिया फैक्ट्री में लोहा गलाने के दौरान अचानक से स्क्रैप में रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में आने से 9 मजदूर घायल हो गए. सिलेंडर फटने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया.
बताया जाता है कि सभी मजदूर अपने काम में लगे हुए थे. इस दौरान लोहा गलाया जा रहा था, लेकिन किसी तरह कुछ चिंगारी स्क्रैप में रखे गैस सिलेंडर के पास जा पहुंचा. जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. वहीं ब्लास्ट के कारण 9 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. जिनमे चार मजदूर छपरा जिले के निवासी बताए जाते हैं, जिनका अगम कुआं स्थित स्टार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वहीं 5 घायल मजदूरों को अगमकुआं स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.