ससुराल वालों ने दामाद को जहर देकर की उसकी हत्या, जानें पूरा मामला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आपसी मनमुटाव को लेकर हत्याओं का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से सामने आई है, जहां ससुराल आये दामाद को ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर मार दिया गया है. वहीं मृतक की पहचान रोहतास जिले के सूर्यपूरा थाना क्षेत्र से शास्त्रीनगर के निवासी शंभू कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद ससुराल वालों पर शंभू कुमार के पिता के द्वारा उसे मार डालने का आरोप लगाया है.

खबर की माने तो, इस मामले में मृतक के पिता विनोद ठाकुर की ओर से शास्त्रीनगर थाने में मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, ससुर शिव दयाल, सास प्रमिला, साला धीरज और राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस ने पत्नी गुड़िया, शिवदयाल और दोनों साले को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, शंभू कुमार अपनी चचेरी साली की शादी में आया था और वह अपनी पत्नी का जेवर रोहतास से पटना नहीं लाया था. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा.

जिसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद इसी विवाद में साले और ससुर ने शंभू के साथ मारपीट की और उसे मार डालने का आरोप शंभू कुमार के पिता द्वारा लगाया गया है. वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि, खुद जहर खाकर शंभू कुमार ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच इस मामले की कार्रवाई में जुट गयी है.

Share This Article