सिटी पोस्ट लाइव : बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभान अल्लाह। ये कहावत इन दिनों भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर खूब फिट बैठ रही है, क्योंकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके गाने तो खूब धमाल मचा ही रहे हैं और अब उनके छोटे भाई रितिक सिंह भी अपने गानों से लोगों का मन मोह रहे हैं। रितिक का नया गाना ‘बाबू साहेब के फेरा‘ रिलीज हुआ है, जो अब वायरल हो रहा है। रितिक ने यह गाना भोजपुरी की वेल नोन वॉइस अंतरा सिंह के साथ प्लेबैक किया, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
लिंक : https://youtu.be/gHYNLr-T96I
लोक गीत जॉनर के इस गाने का लिरिक्स विशाल सिंह ने तैयार बकिया है, जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश का है। गाना ‘बाबू साहेब के फेरा’ DRS म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को लेकर रितिक सिंह बेहद उत्साहित हैं और कहते हैं कि पवन सिंह उनके आर्दश हैं और अजित सिंह का आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहा है। अजित सिंह , पवन सिंह के चाचा हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर पवन ने भी लोक गायिकी की शुरुआत की थी।
रितिक कहते हैं कि पवन सिंह आज मेरे ही नहीं कई सारे कलाकारों के आदर्श हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि वे मेरे भाई है। उन्होंने गाना को लेकर कहा कि यह लोकगीत है, जिसे आज के समय के अनुसार हमने बनाया है। मुझे ये गाना करके बहुत मजा आया, लेकिन अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है। इसलिए भोजपुरी के तमाम श्रोताओं से आग्रह है कि आप मेरे गाने को जरूर सुनें। हमारी कोशिश और भी बेहतर करने की होगी। आपके प्यार और आशीर्वाद से ही हम और अच्छे गाने लेकर आपके बीच आते रहेंगे।