अस्पताल में कुर्सी के लिए आपस में भीड़ गए डॉक्टर के साथ विधायक, फिर क्या हुआ….

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव ; कोरोना के संक्रमण काल में भी नेता कुर्सी के लिए मारामारी करने पर उतारू हैं.वैशाली जिले के  महुआ अनुमंडल के  राजापाकर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चकसिकंदर में एक विधायक और डॉक्टर के बीच कुर्सी के लिए विवाद होने का मामला सामने आया है. राजापाकर की कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान जब विधायक अस्पताल के चिकित्सक के दफ्तर में पहुंची तो उन्हें अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने अपनी कुर्सी देने से मना कर दिया. विधायक प्रतिमा कुमारी ने अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ श्याम बाबू सिंह प्रोटोकॉल का हवाला दिया, तो भी चिकित्सक मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई ना तो आदेश है और न ही बताया गया है, इसलिए वह अपनी कुर्सी नहीं देंगे.

चिकित्सक अपनी कुर्सी नहीं छोड़ने की अपनी ज़िद पर अड़े रहे और और विधायिका के साथ  काफी देर तक बहस होती रही.नतीजा सिफार निकला.दूसरी कुर्सी विधायिका के लिए लाया जरुर गया लेकिन डॉक्टर ने अपनी कुर्सी नहीं छोडी.इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कमजोर हो चुके हैं जिसके चलते अस्पताल के चिकित्सकों को भी प्रोटोकॉल के बारे में पता नहीं है. विधायक ने कहा कि जब नीतीश सरकार में जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा इस प्रकरण से समझा जा सकता है.

गौरतलब है  कि इसी अस्पताल में तालाबंदी होने की वजह से मरीजों का इलाज पीपल के पेड़ के नीचे हो रहा था जिसकी तस्वीर मीडिया में आई थी. विधायक प्रतिमा कुमारी आज उसी वजह से अस्पताल का जायजा लेने पहुंची थीं.

Share This Article