400 करोड़ की फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में दिखेंगे पटना के ध्रुव वर्मा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : “फिल्म ‘द गुड महाराजा’ (The Good Maharaja) में बहुत जल्द पटना के कंकड़बाग के रहने वाले अभिनेता ध्रुव वर्मा एक बार फिर से नजर आयेगें.अगले साल क्रिसमस से पहले 17 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता हितेश देसाई और  डायरेक्टर विकाश वर्मा के अनुसार  यह फिल्म 400 करोड़ की होगी और इसकी शूटिंग लंदन, रूस, पोलैंड और भारत के गुजरात में होगी.उन्होंने बताया कि ध्रुव में बिहारी बोल्डनेस है, इसी वजह से पहली फिल्म में उनका एक्शन शानदार था. इसी बिहारी बोल्डनेस की वजह से उन्हें इस नई फिल्म में ऐसे रशियन सोल्डर का रोल मिला है, जिसकी मां हिन्दुस्तानी और पिता रशियन हैं.

हितेश देसाई ने बताया कि अभिनेता ध्रुव वर्मा को मुख्य भूमिका के लिए 12 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ साइन किया गया है. फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित है. ध्रुव को इससे पहले फिल्म ‘ नो मीन्स नो ‘ में देखा गया था. इस फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए और उसके लिए ‘भारतीय जेम्स बॉन्ड’ के नाम से चर्चित भी हुए. हितेश देसाई के अनुसार फिल्म ‘द गुड महाराजा’ (The Good Maharaja)द्वितीय विश्व युद्ध के आस-पास घूमती है. नवानगर के शेर-दिल भारतीय महाराजा दिग्विजय सिंह जी रणजीत सिंह जी जडेजा युद्ध के समय लगभग 1000 पोलिश बच्चों के लिए एक पिता की तरह थे और उन्हें आश्रय दिया था. उनके बारे में सच्ची कहानी पर आधारित यह दूसरा इंडो-पोलिश सह-प्रोडक्शन प्रयास है.

ऑस्कर विजेता प्रसिद्ध पोलिश निर्देशक रोमन पोलांस्की से इस फिल्म के निर्माताओं को मार्गदर्शन देने के लिए बातचीत चल रही है.उन्होंने बताया कि मुझे इस चरित्र के ग्राफ का पता है और मुझे अपने निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुसार खुद को ढालना होगा. मैं अपने प्रशिक्षक-गुरु हॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार स्टीवन सीगल के मार्गदर्शन में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकों के साथ रूस में और ज्यादा प्रशिक्षण लेना शुरू करूंगा. जी 7 फिल्म्स पोलैंड के कार्यकारी निर्माता हितेश देसाई के अनुसार, जब तक ‘द गुड महाराजा’ का फिल्मांकन पूरा नहीं हो जाता, तब तक निर्माता ने ध्रुव से कोई भी अन्य फिल्म साइन न करने का करार किया है.

Share This Article