सुमित कुमार सिंह ने लिया सामुदायिक रसोई का जायजा, कहा-कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के दौर में विधायक लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर सामुदायिक किचन ने मिलने वाले खाने का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में आज बिहार सरकार में मंत्री व चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने जमुई, गरही, बरहट एवं खैरा में चल रहे सामुदायिक रसोई का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चैन तोड़ने व इसके रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान जिले के जरूतरमंद व बेसहारा लोगों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन समय पर मिलना चाहिए। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशन में सरकार के तरफ से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।

एक जनप्रतिनिधि के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का समय-समय पर अवलोकन कर कमियों को दूर करने का प्रयास करें। सामुदायिक रसोई में समुचित साफ-सफाई के साथ भोजन के गुणवत्ता पर निरंतर ध्यान दिया जाना चाहिए। इतना हीं नहीं कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे इसका भी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। इसको लेकर मैंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया और वहां भोजन कर रहे लोगों से भी फीडबैक लिया। साथ ही सामुदायिक रसोई में नियुक्त पदाधिकारी को भोजन करने आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करने का निर्देश दिया।

Share This Article