होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का लगातार मॉनिटरिंग करें: उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया,साथ ही मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड,ऑक्सीजन युक्त बेड व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपायुक्त ने सीएचसी परिसर में बने 10 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को ज़िला स्तर से दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करने की बात कही। उपायुक्त ने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस उपलब्ध है।
इस दौरान उपायुक्त ने अबतक कितना वैक्सीनेशन हुआ है इससे भी अवगत हुए इस दौरान बताया गया कि 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस पर डीसी ने वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोगों का भी कोविड टेस्ट करने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने प्रखण्ड अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की जानकारी ली। इस पर चिकित्सा प्रभारी जुबेर अहमद ने बताया कि प्रखण्ड में कुल 87 मरीज़ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। डीसी ने बीडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने एवं फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लेते रहने की बात कही।
उपायुक्त ने प्रसव कक्ष का भी अवलोकन कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को प्रसव कक्ष को दूसरे हवादार कमरे में शिफ्ट करें। उपायुक्त ने बीडीओ को प्रखंड अंतर्गत कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवारों का संपूर्ण सर्वे कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से उनको आच्छादित करने साथ ही अविलंब रूप से राशन किट उपलब्ध करवाने की बात कही।