रोहिणी आचार्य और दीपा मांझी बीच छिड़ी जंग, ट्विटर वार जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में कल लालू यादव के बाद मांझी की भी फैमली कूद पड़ी. इस क्रम में जीतन राम मांझी की बहू ने सियासत में एंट्री लेते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने निशाने पर ले लिया था. वहीं अब दोनों के बीच ट्विटर वार कल से ही जारी है. इस बीच एक बार फिर से दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य पर हमला कर दिया है. दीपा मांझी ने ट्वीट कर हमला करते हुए लिखा कि, “हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है। करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।”

बता दें कि, सुशील मोदी के तेजस्वी यादव और लालू परिवार के सदस्यों को लेकर ट्वीटर के जरिये किये गए टिप्पणी के बाद रोहिणी आचार्य ने उन्हें जबरदस्त अपने निशाने पर ले लिया. सुशील मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी रोहिणी आचार्य के द्वारा किया गया. जिसके बाद कल रोहिणी आचार्य का कल ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. वहीं, अब दीपा मांझी और रोहिणी आचार्य के बीच जबरदस्त जंग छिड़ गयी. दीपा मांझी लगातार रोहिणी आचार्य को निशाना साध रही हैं.

Share This Article