पारदर्शिता के साथ काम कर रही है राज्य की गठबंधन सरकार : रामेश्वर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने कहा है कि भारत के संघीय ढांचे में प्रधानमंत्री को पूरे देश का प्रमुख माना जाता है, तो मुख्यमंत्री भी राज्य के प्रधान होते हैं, उनकी बात भी सुननी चाहिए। रामेश्वर उरांव शुक्रवार को रांची स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग जाता, तब तक गुड गवर्नेंस संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही हैं और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस संकट की घड़ी में सभी गरीब और जरुरतमंद परिवारों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमणकाल में भी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्त्ता लोगों की सेवा में जुटे है।

Share This Article