सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के गोपालगंज के लोगों ने ये साबित कर दिया है कि अगर कोरोना गाईडलाइन का सही ढंग से पालन किया जाये तो उसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.गोपालगंज में कोरोना जांच में अब महज डेढ़ फीसदी मामले में ही पॉजिटिव आ रहे हैं. गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने लोगों को इसके लिए बधाई दी है. डीएम ने यह भी कहा है कि गोपालगंज के ग्रामीण इलाकों में अभी भी 91.4% कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि शहरी इलाकों में महज 8.59% कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
डीएम ने लोगों से कोरोना के दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग घरों से बाहर ना निकलें और सरकार की जो गाइडलाइन है उसका पालन करें. तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है. डीएम ने कहा कि जिले के किसी भी कोविड-19 सेंटर में मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करना है.
डीएम ने जिलास्तर पर एक कमेटी का गठन किया है. यह कमिटी जरूरत पड़ने पर किसी भी चीज का क्रय करने का निर्णय लेगी. समिति तय करेगी मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कमी ना आए. डीएम के अनुसार जिले में 1 लाख 75 हजार 093 लोगों ने कोरोना का पहला डोज लिया है, लेकिन दूसरी डोज महज 45 हजार लोगों ने ही ली है. उन्होंने लोगो से अपील की है कि लोग दूसरा डोज भी समय से लें ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.