सत्ता पक्ष के घेरे में आया लालू परिवार, जदयू ने आपदा का ट्विटर फैमली करार दिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत सीएम को तेजस्वी यादव के द्वारा पत्र लिखे जाने और फेसबुक लाइव के बाद से ही गर्मायी हुई है. लगातार इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच पूरा लालू परिवार सत्ता पक्ष के घेरे में आ गया है. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि जदयू ने लालू परिवार को आपदा का ट्विटर फैमली करार दे दिया है. दरअसल, जदयू के पूर्व मंत्री व पार्षद नीरज कुमार ने पूरे लालू परिवार पर हमला करते हुए उन्हें आपदा का ट्विटर फैमली बताया है.

उन्होंने ने कहा कि, लालू यादव सहित उनका पूरा परिवार केवल ट्वीट करने में लगे रहते हैं. उनकी राजनीति यहीं से होती है. इसके साथ ही नीरज कुमार ब्योरा देते हुए कहा कि, लालू परिवार 17 अप्रैल से 17 मई तक 737 ट्वीट और रीट्वीट किये हैं. सिर्फ 18 मई को 44 ट्वीट किया गया जबकि 19 मई से 20 मई दोपहर 1.30 बजे तक लालू परिवार में 125 ट्वीट कर डाले. अब तक लालू परिवार ने एक महीने के अंदर 906 ट्वीट और रीट्वीट किये हैं. इसके कुमार ने कई सवाल भी खड़े किये.

बता दें कि, नीरज कुमार ने अपने ट्विटर के जरिये इससे पहले पूरे लालू परिवार पर हमला किया था. साथ ही रोहिणी आचार्य के सुशील मोदी को लेकर किये गए ट्वीट पर भी वार किया था. साथी ही तेजस्वी यादव पर उनके द्वारा सरकारी आवास में बनाये गए कोविड केयर सेंटर को लेकर भी हमला किया था. उनका कहना था कि, इतना ही उन्हें लोगों की मदद करनी है तो, तेजस्वी यादव अपने अवैध तरीके से जब्त की गयी संपत्ति से अस्पताल क्यों नहीं खुलवाते? साथ ही कहा कि, तेजस्वी को सरकारी इमारत या सम्पति में किसने आरजेडी के नाम पर कोविड केयर सेंटर चलाने का अधिकार दिया. कोरोना वैश्विक आपदा है और आपदा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

Share This Article