कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार की क्या है तैयारी: हाईकोर्ट

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को तीसरे लहर से निपटने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। क्योंकि पिछला अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों पर झारखंड हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही अदालत ने सरकार से यह बताने को कहा है कि तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए क्या-क्या तैयारी की जा रही है। कितना काम पूरा कर लिया गया है शिशु वार्ड में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं और कौन सी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने अगले सप्ताह इसकी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि दूसरी लहर आने से पहले ही सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और रिम्स में मशीन और खाली पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश कोर्ट दे रही थी ।लेकिन समय पर इंतजाम नहीं किया गया और स्थिति बिगड़ते गई। इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए।
अदालत ने सरकार से राज्य की जिला अस्पतालों की सुविधा की जानकारी की भी मांग की है। साथ ही अदालत ने यह बताने को कहा है कि इन अस्पतालों में क्या-क्या इंतजाम है और क्या किए जा रहे हैं। शिशु वार्ड में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं और कौन सी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है जिला अस्पतालों में बच्चों के आईसीयू और इलाज की आधुनिक व्यवस्था कितनी है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए जितने ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी है उसका निर्माण कार्य शुरू किया गया या नहीं ।अस्पतालों में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की व्यवस्था है या नहीं। सभी बिंदुओं पर सरकार को अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश अदालत ने दिया है।
Share This Article