सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के फेसबुक पर लाइव आने और कोविड केयर सेंटर बनाने के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गयी है. तेजस्वी यादव लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. इसी क्रम में अब जदयू के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद ने तेजस्वी यादव और पूरे लालू परिवार पर हमला बोल दिया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए लिखा कि, “उम्र भर जनाब भूल करते रहे, गोबर घुसा था दिमाग़ में और हाथ साफ करते रहे. माना उम्र के पड़ाव पर, बहुत कुछ कंट्रोल नहीं होता, बहुत कुछ ना सही, मगर लहज़े पर लगाम ज़रूर होता, वो सुशील हैं दिल से और दिमाग से भीमगर गुस्ताख़ नक्षत्र नाम का दुर्भाव देखिये कि बेअदबी को भी शर्म आती है”
उम्र भर जनाब भूल करते रहे, गोबर घुसा था दिमाग़ में और हाथ साफ करते रहे
माना उम्र के पड़ाव पर, बहुत कुछ कंट्रोल नहीं होता
बहुत कुछ ना सही, मगर लहज़े पर लगाम ज़रूर होता,
वो सुशील हैं दिल से और दिमाग से भी
मगर गुस्ताख़ नक्षत्र नाम का दुर्भाव देखिये कि बेअदबी को भी शर्म आती है
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 20, 2021
बता दें कि, सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए लिखा था कि, ‘तेजस्वी को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता. कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया? ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं?
इस ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को कहा था कि, आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया न ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक. इस तरह से रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को प्रतिक्रिया दिया था. जिसके बाद नीरज कुमार काफी आक्रामक हुए और उन्होंने ट्वीट के जरिये पूरे लालू परिवार को ही निशाने पर ले लिया. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर भी हमला करते हुए पुछा कि, महामारी के बीच बिहार से बाहर बैठे तेजस्वी यादव केवल दिखावे के लिए सियासी ड्रामेबाजी कर रहे हैं. इतना ही लोगों की सेवा करनी है तो वे अपने अवैध तरीके से कब्जे में किये गए संपत्ति से अस्पताल क्यों नहीं बनवाते हैं.