संक्रमण की रफ्तार धीमी होने की खबरों को देख मत समझियेगा की खतरा टल गया है: हेमंत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है और देशभर में पिछले एक सप्ताह से नये संक्रमित से अधिक लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं। ऐसे में सभी अखबारों और टीवी चैनलों में कोरोना के कम होते खतरे को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पांच अलग-अलग ट्वीट कर कहा कि ऐसे खबरों को पढ़ ये मत समझियेगा की ख़तरा टल गया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले एक वर्ष में सभी ने देखा की जब जब लोगों ने इस महामारी को हल्के में लिया है, तब तब इसने दुगनी शक्ति से वापस आ कर तबाही मचायी है। इसलिए खुश होने के बजाये सभी को अब और सतर्क रहना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झारखंडियों के सहयोग से राज्य सरकार  इस महामारी को धीरे धीरे क़ाबू में करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन लड़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों को इस महामारी से बचाने की है। इसलिए सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर सर्वे और टेस्ट कर रहे हैं, ताकि संक्रमण का तेज़ी से पता कर उसे क़ाबू किया जा सके।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तीसरे लहर से लड़ने की तैयारी बहुत पहले शुरू कर चुकी है। विशेषज्ञों से राय ले कर सरकार आने वाले ख़तरे को कम करने के लिए हर सम्भव कदम उठा ररी हैं। हेमंत सोरेन ने यह भी स्वीकार किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पाबंदियाँ बढ़ाने पर कई लोगों को थोड़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है पर यह आपके, आपके अपनों और समस्त राज्यवासियों के लिए जरूरी कदम थे। फिर भी लोगों को हुई असुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने खेद जताया।

हेमंत सोरेन ने कहा कि यह समय धीरज धरने का है, लोगों का धैर्य और साथ से इस लड़ाई में अवश्य विजयी मिलेगी। उन्हांने फिर से लोगों से अपील की है कि बिना मास्क पहने अपने घरों से ना निकले।  साथ ही सभी लोग वैक्सीन जरुर लगाएं, यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।

Share This Article