सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोल की बताई जा रही है. मृतका की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोल के रहने वाले शंकर सिंह की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है. मृतका के भाई रमेश कुमार ने बताया कि, 2 महीना पहले अपनी बहन को मुंडन कार्य में एक लाख रुपये कर्ज के तौर पर दिए थे.
इसी पैसा को लेकर मेरी बहन और जीजा में लगातार विवाद होता था. मृतका संगीता देवी बराबर अपने पति से पैसा वापस करने की मांग करती थी. इससे नाराज होकर कई बार उसके बहन की पिटाई भी करता था. बीती रात भी इसी पैसे को लेकर पति-पत्नी में जबरदस्त विवाद हुआ और आगबबूला पति ने अपने पत्नी को 7 गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हत्या के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सिंघौल थाना अंतर्गत अमरौर निवासी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह ने अपनी बेटी को 2005 में शंकर सिंह के साथ बड़ी धूमधाम से किया था.
मृतका की एक बड़ी बेटी और दो बेटा है. वहीं, मटिहानी थाना अध्यक्ष परशुराम ने बताया कि पति और पत्नी में पैसा को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को गोलियों से भून डाला. गोली मारने से पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना के बाद हत्यारा पति मौके से फरार है. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट