सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को मंगलवार को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने पदस्थापन वाले जिले में ही एडीएम लोक शिकायत बनाया गया है. शंभू कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शिवहर, विनोद कुमार जिला योजना पदाधिकारी अररिया को अपर समाहर्ता अररिया के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं मधुबनी के जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद राजीव को मधुबनी का अपर समाहर्ता मनाया गया है. अनिल कुमार राय जो जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेतिया हैं उन्हें बेतिया में ही अपर समाहर्ता लोक शिकायत बनाया गया है .
राजकिशोर लाल वरीय उप समाहर्ता को अपर समाहर्ता मोतिहारी, दरभंगा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार को दरभंगा में ही एडीएम लोक शिकायत बनाया गया है.जबकि किशनगंज के वरीय उप समाहर्ता राहुल वर्मन को अपर समाहर्ता लोक शिकायत किशनगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है.आज एकसाथ ईन सभी अधिकारियों का तबादला हुआ और उन्हें नई जिम्मेवारी मिली है.