फिर वायरल हुआ ठेले पर शव ढोने का वीडियो, तेजस्वी ने कहा-सीएम के गृह जिले का ये हाल तो…

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी अब भी जारी है. हालांकि संक्रमण के दर में भले ही गिरावट आई है, लेकिन मौत के मामलों में लगता है कोई कमी नहीं आई है. शायद यही वजह है कि हर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जो सरकार की फजीहत करवाने के लिए काफी है. एक बार फिर एक कोरोना मरीज की मौत के बाद ठेले पर शव को ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर किया है. तेजस्वी ने वीडियो के साथ लिखा है कि इस्लामपुर, मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में दूसरे दिन, दूसरे ठेले पर दूसरा शव ढ़ोया जा रहा है। बिहार के शेष 37 जिलों का हक़ खाकर उनकी विकास संबंधित राशि केवल नालंदा को ही विकसित बनाने में लगा दी गयी। फिर भी सीएम के जिला के यह हालात है। बाक़ी जिलों की अब आप कल्पना कर सकते है!

बता दें इससे पहले भी तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट कर नीतीश सरकार को कोसा था. 16 मई को ट्वीट किये गए वीडियो में उन्होंने लिखा था “ठेले में शव ले जा रहे कर्मचारियों का यह वीडियो 16 वर्षों के CM नीतीश कुमार के गृह ज़िला नालंदा का है। नालंदा जिले से ही JDU के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक मंत्री, दो MP और 7 में से 6 MLA है। और ये निकम्मे बेशर्म इस विफलता के लिए “तेजस्वी यादव” से इस्तीफ़ा माँग रहे है।”

जाहिर है बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या विपक्ष सरकारी आंकड़ों से ज्यादा बताती रही है. जिसे सत्ता पक्ष झुठलाने में असफल हो रही है. शायद इसी का परिणाम है कि इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो मानवता और इंसानियत को झकझोर कर रख देती है. इससे पहले तेजस्वी ने चिठ्ठी लिखकर नीतीश सरकार से मरीजों से मिलने, उनके लिए सामुदायिक किचन तथा अन्य काम जो मरीजों और उनके परिजनों को राहत दे काम करने की इजाजत मांगी है.

Share This Article