सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में दबंगों का सहस बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में खबर शेखपुरा जिले से सामने आयी है जहां के बादशाहपुर गांव में पड़ोस के गांव के कुछ दबंग-बदमाशों ने एक दिव्यांग युवक को बेरहमी से पिट-पिटकर घायल कर दिया. दरअसल, बदमाशों ने एक टेंट हाउस दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही डेकोरेशन के सामान कुर्सी, जनरेटर सजावट में उपयोग की जाने वाली समान व एक बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है.
यह घटना बादशाहपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजोराम के 28 वर्षीय दिव्यांग पुत्र ललन कुमार के साथ घटी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार ललन कुमार ने बताया है कि गवय गांव के कुछ बदमाश युवकों के द्वारा बीती रात्रि उनके घर पर आकर उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही डेकोरेशन के सामानों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त बदमाशों ने कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व में बादशाहपुर गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा गवय गांव के युवको से झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में राहुल कुमार नामक युवक भी शामिल था.
बादशाहपुर गांव में राहुल कुमार नामक युवक तो कई है लेकिन डेकोरेशन दुकान होने के कारण नाम प्रचलित था और बदमाशों ने गलतफहमी में डेकोरेशन संचालक को राहुल का छोटे भाई होने का समझ कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला. इस घटना में डेकोरेशन दुकानदार दिव्यांग ललन कुमार का लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. इस संबंध में पीड़ित दिव्यांग ने एसपी कार्तिकेय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही दिव्यांग युवक ललन ने बदमाश युवकों पर कार्रवाई की मांग भी की है. मामले में एसपी ने पीड़ित को हथियामा ओपी में मामला दर्ज कराने की सलाह दी है. साथ ही उचित कार्रवाई का भी भरोसा दिया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट