सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में हत्या के कांड में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध शेखपुरा पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक अभियुक्त की पहचान आलोक कुमार जबकि दूसरा राजकुमार उर्फ कर बनी भगत को गिरफ्तार किया गया है. आलोक कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा था. साथ ही साइबर अपराध के कार्यों से भी जुड़ा हुआ था. आलोक कुमार के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है एक मोबाइल 8000 नगदी बस 4 पेज का फर्जी डेटाबेस मिले हैं.
जबकि, राजकुमार उर्फ कर बनी भगत के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो कि यूपी के नाम से पंजीकृत है. यूपी 14 बीके 9091 एक मोबाइल फोन 18220 रुपये नगद की बरामदगी पुलिस के द्वारा की गई है. पुलिस के द्वारा इस मामले में गहन पूछताछ भी की जा रही है. बड़ा खुलासा होने का कयास लगाया जा रहा है. लगातार शेखपूरा में एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है. जिसमें कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराधियों में काफी हड़कंप भी व्याप्त है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट