सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी होने की वजह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 25 मई तक बढ़ाने का निर्णय ले लिया गया है. लेकिन, अभी भी सूबे में कोरोना का कहर नहीं टला है. दरसअल, खबर सामने आ रही है कि गोपालगंज में कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले के जिले के चनावे मंडल कारा में के कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, इस जेल में 105 कैदियों की कोरोना जांच करवाई गयी थी. जिसके बाद उनमें से करीब 86 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस खबर के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया है. वहीं, आनन-फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. साथ ही डॉ. शत्रुजंय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडल कारा में पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया गया है. सभी संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट भी दिए गए हैं.
खबर की माने तो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कि मंडल कारा के तीन सौ कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. साथ ही जेल में कोरोना का संक्रमण किसी भी तरह से ना हो इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की गयी है. फिलहाल, सभी संक्रमितों का इलाज जारी है. बता दें कि, लोगों के ऊपर से कोरोना का साया अब तक नहीं गया है. इससे पहले खबर आयी थी कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड इलाके का दिग्घी गांव में एक ही परिवार के 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.