बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, हत्या के बाद शव खेत में फेंका, इलाके में फैली सनसनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकतरफ कोरोना तांडव मचा रहा है तो दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जहां पहले बेगूसराय में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, वहीं दूसरी घटना सामने आई है जहां अपराधियों ने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया। जानकारी अनुसार खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, बाद में शव की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 20 वर्षीय मंजीत शर्मा के रूप में की गई है।

दरअसल मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर बहियार में 20 वर्षीय एक युवक का शव सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया। बाद में शव की पहचान की गई। परिजनों के साथ मृतक मंजीत शर्मा को रविवार की शाम किसी ने फोन कर वीडियो ग्राफर के काम के लिए बुलाया था जिसके बाद वह वापस नहीं आया। आज सुबह उसकी खोजबीन की जा रही थी तभी उसे खेत में एक शव होने की जानकारी मिली जब परिजन वहां पहुंचे तो शव की पहचान मंजीत शर्मा के रूप में की गई है।

मंजीत शादी ब्याह में वीडियोग्राफी का काम करता था इसी को लेकर कल शाम में किसी ने फोन करके उसे बुलाया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा । घटना की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article