झारखंड सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा दें: बाबूलाल

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री  बाबूलाल मरांडी ने  रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि झारखंड के पत्रकारों को भी अन्य राज्यों की तरह फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा दिया जाये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, बिहार, ओड़िशा, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा दिया है।
झारखंड सरकार पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा क्यों नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब विलंब मत कीजिये। देश भर में सबसे ज्यादा 25 पत्रकारों की मौत झारखंड में हुई है। पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित कर तड़पते-बिलखते उनके आश्रितों की सुधि लीजिये। हम विश्वास दिलाते हैं कि इस पुण्य काम का इकलौता श्रेय आपके नाम लिखकर देने का पहला काम हम करेंगे।
Share This Article