जाप ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए खोला मोर्चा, टोल फ्री नंबर जारी कर शुरू की नई मुहीम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वहीं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. वे सभी पप्पू यादव की रिहाई करवाने की ठान ली है. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि जाप के युवा परिषद ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए एक नई मुहीम शुरू कर दी है. दरअसल, कार्यकर्ताओं ने एक टोल फ्री नंबर 9772268859 जारी करते हुए इस पर मिस्ड कॉल देकर समर्थन देने की बात कही है.

पार्टी के युवा परिषद ने इस मुहिम का नाम #MissedCallForPappuYadav दिया है और इसका समर्थन करने के लिए सभी देशवासियों से जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने की अपील की है. वहीं, इस मामले में युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर का कहना है कि पप्पू यादव जनता के सेवक हैं. जब भी जनता मुसीबत में पड़ती है, तो सबसे पहले पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी आगे आकर निःस्वार्थ भाव से उनकी सेवा और मदद करती रही है. उन्होंने सेवा को कभी राजनीति से नहीं जोड़ा.

इसके साथ ही उनका कहना था कि, गलत तरीके से उनकी गिरफ्तारी की गयी है और उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग की. साथ ही उनके अविलम्ब रिहाई को लेकर कहा कि कल जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश भर के सभी साथी उपवास करेंगे और अपने फेसबुक पेज से लाइव आकर मांग करेंगे कि सरकार जल्द ही जनता के सेवक पप्पू यादव को रिहा करे. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव की रिहाई ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रहा था. वहीं, पप्पू यादव की पत्नी रणजीत रंजन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि मोदी साहब, नीतीश बाबू, आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि ये लड़ाई राजनीति की नहीं है. ये मानवता की लड़ाई है.

Share This Article