सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क बेहद जरुरी है.लेकिन हर किसी के जेहन में ये सवाल है कि आखिरकार मास्क से कबतक छुटकारा मिलेगा.कबतक जीवन सामान्य हो पायेगा. अमेरिका में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बिना मास्क रहने की इजाजत दे दी गई है.भारत में यह स्थिति कब होगी जब बिना मास्क के घूमा जा सके. एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि भारत में ऐसी स्थिति लाने के लिए वैक्सीनेशन की स्पीड को तीन गुना बढ़ाना जरुरी है.
अमेरिका में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुकी है और हमारे देश में अभी 18 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगी है.जबकि भारत और अमेरिका की जनसख्या में पांच गुना से भी ज्यादा का अंतर है. भारत में जबतक 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती, वगैर मास्क के घूमना फिरना सुरक्षित नहीं होगा.सरकार का दावा है कि जुलाई से रोजाना 90 लाख से एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि तब तक मौजूदा कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ा देंगी और साथ ही कई नई कंपनियों की भी वैक्सीन आ रही है.
इस साल के अंत तक हमारे पास 2 बिलियन वैक्सीन होंगी और अगर जुलाई से रोजाना 90 लाख से एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो दिसंबर तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग जाएगी. ऐसे में बहुमत उन लोगों का होगा, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है इसलिए संक्रमण फैलने के चांस भी उतने ही कम हो जाएंगे और अनुमान है कि मास्क से छुटकारा मिल जाएगा. इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नैशनल प्रेजिडेंट डॉ. जे ए जयलाल कहते हैं कि हम अभी अमेरिका से काफी दूर हैं. इसलिए अभी मास्क उतारने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर उस स्थिति में पहुंचना है तो जरूरी है कि इस समय रोजाना 50 से 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. यदि ऐसा होगा तो एक महीने में 15 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी और दिसंबर तक 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा होगा. जब ज्यादा लोग ऐसे होंगे जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है तो फिर संक्रमण फैलने का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा.