पटना AIIMS में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर Covaxin ट्रायल को मंजूरी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से अपने बच्चों को बचाने को लेकर चिंतित परिजनों के लिए एक अच्छी खबर है.अब बहुत जल्द उसी कोवैक्सीन के टिके बच्चों को लगेगें जो अभी बड़ों को लगाए जा रहे हैं. बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की अनुमति पटना एम्स को मिल गई है. एम्स में इसी माह के अंत तक 2 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीन ट्रायल शुरू होगा जिसको लेकर एम्स प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट की कमिटी का गठन कर लिया गया है. एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव के अनुसार कोवैक्सीन का पहला ट्रायल भी पटना एम्स में ही हुआ था और उस अनुभव का फायदा एम्स को मिलेगा.

एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covid-19 Covaxin) के दूसरे और तीसरे चरण (Second And Third Wave) के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब इसके ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. डॉ संजीव ने कहा कि डीजीसीआई से ट्रायल की हरी झंडी मिलते ही भारत बायोटेक ने पटना एम्स को अनुमति दी है.डॉ संजीव के अनुसार 2 से 18 साल तक के 1000 से 2000 बच्चों पर ट्रायल होगा जिसको लेकर एम्स प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को ट्रायल में शामिल करने की अपील भी की.

दरअसल एक्सपर्ट्स ने अंदेशा जताया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) आती है, तो वो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है.गौरतलब है कि भारत बायोटेक ने आइसीएमआर (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सीन (Covaxin) को विकसित किया है. कंपनी इसकी प्रोडक्शन और मार्केटिंग भी कर रही है.

Share This Article