स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में कड़ाई के साथ बढ़ेगी सख्तीः उपायुक्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते उपायुक्त  आदित्य कुमार आनंद ने  वेबीनार के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी और कहा कि वर्तमान में संक्रमण से बचाव एवं कोविड-19 के रोकथाम और इसके संभावित प्रसार को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार 13 मई के पूर्वाहन 06ः00 बजे से 27 मई 2021 के पूर्वाह्न 06ः00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि संक्रमण की चेन को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों के आवागमन से जुड़े आवश्यक नियमों का अनुपालन 16 मई 2021के पूर्वाहन 6ः00 बजे से लागू किया जाएगा। साथ ही परिवहन संबंधी निम्नलिखित गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में आमजनों की सुविधा हेतु परिवहन संबंधी आवश्यक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को लागू करने एवं ई-पास निर्गत करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी , हजारीबाग को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान ई-पास संबंधी कार्य को सुलभता और सरलता से सुनिश्चित कराया जा सके।

Share This Article