सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए. यह घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र की है., फिलहाल सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. जिसमें अर्जुन यादव की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, अर्जुन यादव अपने चचेरे भाई एवं दो बच्चों के साथ अपने घर भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला भीठ से एक शादी समारोह में शामिल होने मालीपुर श्यामपुर जा रहे थे.
इसी क्रम में गढ़पुरा के समीप सामने से आ रही एक स्कार्पियो के द्वारा गाय को बचाने के चक्कर में ओवरटेक किया गया जिससे यह हादसा हुआ. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गढ़पूरा पीएचसी में भर्ती कराया जहां से अर्जुन यादव की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल, सभी का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. बता दें कि, इससे पहले शेखपुरा में भी बरात जाने के दौरान 3 युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गयी.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट