सिटी पोस्ट लाइव : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से इकलौते बेटे की मौत तो दूसरी ओर हरसिद्धि का एक युवक पुलिस की अवैध उगाही का वीडियो वायरल किया है। सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। कोरोना के संकट काल में दोनों वीडियो प्रशासन के लिये चुनौती है। कोरोना से पीड़ित पकड़ीदयाल का एक व्यक्ति अपने पुत्र का इलाज कराने सदर अस्पताल में पहुंचा। ऑक्सीजन के अभाव में उसके पुत्र की मौत हो गयी। मौत के बाद युवक का पिता विचलित होकर प्रशासन, डॉक्टर व सरकार को खरी खोटी सुना रहा था। एम्बुलेंस पर बेटे का शव व पिछले गेट पर खड़ा होकर शोर मचा रहा था। अस्पताल के व्यवस्था को कोस रहा था। उसका वीडियो वायरल हुआ है।
वहीं दूसरी ओर हरसिद्धि के कुबरा गांव का एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अपना नाम लालबाबू सहनी बता रहा है। वीडियो में वह बता रहा है कि सुगौली से मछली लेकर लौटने के दौरान पुलिस ने उसे रोका और दो हजार रुपये की मांग की। पांच सौ रुपये लेने पर उसे छोड़ा। कोरोना काल में पुलिस प्रशासन पर अवैध उगाही का आरोप लगा रहा है। यह भी बता रहा है कि वह दारू का धंधा भी करता है। पुलिस को चुनौती दे रहा है कि पकड़कर दिखा दें। दोनों वायरल वीडियो पर डीएम व एसपी ने संज्ञान लिया है।
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट