सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मामला है शेखपुरा-जमुई एनएच 333A का जहां भिखनी गांव के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बारात जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. घटना में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक घायल युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही करंडे थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.
ग्रामीण सूत्रों से बताया जा रहा है कि, सभी तीनों तियाय गांव के ही निवासी है और ये लोग बारात जा रहे थे. बारात जमुई के सिकंदरा थाना के बल्लोपुर गांव जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गया और तीनों की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान तियाय गांव निवासी टुन्नी कुमार और गोली कुमार के रूप में की गई है जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, करन्डे थाना की पुलिस ने बताया है कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, मौके से ट्रक फरार हो गया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट