सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड मरीजों के परिजनों के लिए अच्छी पहल की है. जिससे लॉकडाउन में उनकी थोड़ी सी समस्या कम हो पायेगी है. राज्य सरकार ने अब कोविड मरीजों के परिजन के लिए कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में सामुदायिक किचन चलाने का निर्णय लिया है. ताकि उनकी खाने की समस्या दूर हो सके. बता दें इनदिनों बिहार में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. राज्य के सभी कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य केंद्र, केयर सेंटर और अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. उनके साथ ही उनके परिजन जो मरीज की देखभाल के लिए हैं वो भी खुद को मरीज से कम नहीं समझ रहे. क्योंकि अस्पतालों की हालत क्या है ये बात किसी से छुपी नहीं है.
मरीजों की अधिक संख्या के कारण अस्पतालों में भीड़ भी अधिक है. इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने की समस्या अलग है. जो लोग गरीब हैं और दूर दराज के इलाकों से अपने मरीज का इलाज कराने पहुंचे हैं. उन्हें खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में सामुदायिक किचन सरकार की ओर अच्छी पहल है. बता दें बिहार में लॉकडाउन की अवधि की बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 15 नहीं बल्कि 25 मई तक लागू रहेगी.
पिछले दिनों कोरोना के केस में कमी दर्ज की गई थी. इसका कारण लॉकडाउन ही बताया जा रहा है. जिसके कारण यह निर्णय नीतिश कुमार द्वारा लिया गया है. साथ ही अगले 10 दिनों तक भी पिछले 10 दिनों जैसे ही पाबंदियां रहेगी. आवश्यक सेवाओं के तौर पर पेट्रोल पंप, एलपीजी के अलावा फल, सब्जी, मांस, मछली, दूध इत्यादि की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी. इसके अलावे अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी. बाकी के सभी नियम और पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेगी.