स्वास्थ्य मंत्री ने किया रांची प्रेस क्लब में कोविड सेंटर का उद्धघाटन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार रांची प्रेस क्लब में बिरसा मुंडा कोविड केयर मल्टीफैस्लिटी हॉस्पिटल का उदघाटन किया। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड सेंटर के उद्घाटन से पत्रकारों को काफी राहत मिलेगा। यहां पर पत्रकारों का इलाज होगा। प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बनाए गए इस कोविड सेंटर में बेड और उपकरण सहित अन्य सुविधाएं है। एक वार्ड का नाम दिवंगत पत्रकार व रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सिंह के नाम पर रखा गया है।
40 बेडों वाला इस कोविड अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड की अलग से व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना के चपेट में आए  मीडिया कर्मियों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही इस  कोविड-19 में आम लोगों का इलाज भी किया जाएगा। रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से 40 बेड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल में  एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों और करीब 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे। इस अवसर पर रांची प्रेस क्लब के जयशंकर, जावेद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Share This Article