गांवों पर भी सरकार दे ध्यान, प्रखंडों में कोरोना मरीजों का हो इलाज: चंद्रप्रकाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रखंड स्तर पर कोविड सेंटर की व्यवस्था किए जाने की जरूरत है और यहां पर दवा और इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसको लेकर शीघ्र कदम उठाया जाना चाहिए।

उन्होंने यह बातें उत्तरी छोटानागपुर के सांसदों व विधायकों के साथ आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हुई वर्चुअल बैठक में कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष रूप से ध्यान रखने और कोरोना जांच रिपोर्ट आने में हो रही विलंब दूर कर इसकी रफ्तार बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा का बढ़ाया अत्यंत आवश्यक हो गया है।

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य में डॉक्टर एवं नर्सेस की कमी है, इसका ध्यान रखते हुए जो डॉक्टर और नर्स ट्रेनिंग में है, की सेवा मौजूदा कोरोना काल में लिया जाना चाहिए।  साथ ही कहा कि कोरोना नियंत्रित करने में संसाधन की कमी हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास करें। स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह अच्छा प्रयास है और यह कोरोना के चैन को तोड़ने में सफल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना समाप्ति को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार एक अभियान के रूप में चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सांसदों एवं विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करने पर धन्यवाद भी दिया।

Share This Article