प्राइवेट अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसा ले तो 104 पर करें शिकायत: सीएम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों से पैसे की मनमानी वसूली करने वाले निजी अस्पतालों पर अब कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर सभी प्रकार के अस्पताल व बेड के लिए दर निर्धारित किए जाने की जानकारी सार्वजनिक की है। साथ ही कहा है कि यदि कोई अस्पताल अधिक पैसा मांगता है तो परेशान न हों, मरीज की भर्ती कराएं और इसके बाद राज्य नियंत्रण कक्ष 104 पर सीधे शिकायत करें। उस अस्पताल संचालक पर आपदा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

जारी आदेश के निजी अस्पतालों के लिए है। सरकारी अस्पताल तय राशि से अधिक नहीं लेंगे। यहां भी यदि किसी मरीज से अधिक राशि ली गई तो कार्रवाई होगी। कार्रवाई के तहत संबंधित अस्पताल का निबंधन रद्द करने के अलावा उन पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश से पहले ही कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज पर खर्च के संबंध में शिकायतें मिली है।

Share This Article