रजौली फुलवरिया डैम में एक ही परिवार के 4 लोगों का मिला शव, पूरे इलाके में फैली सनसनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया गया. सुबह जब गांव के लोग डैम की ओर घूमने के लिए निकले, तब देखा एक महिला दो बच्चा और एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए नजर आया. तब ग्रामीणों ने रजौली पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने दल-बल के साथ रजौली फुलवरिया डैम में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर चारो लाश को अपने कब्जे में लेकर नवादा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई. लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि रात्रि में सुनसान जगह देखकर कहीं अन्य जगह से लाकर चारो लोगों की निर्मम हत्या कर फेंक दिया गया है. फिलहाल, रजौली पुलिस चारो के शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गयी है. अभी फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से कर रही है. उनका कहना है कि, जब तक कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी तब तक जांच का विषय है. जांच के उपरांत ही हम लोग कुछ इसके बारे में बताएंगे.

Share This Article