सिटी पोस्ट लाइव: कल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद हर किसी की नजरें उनपर ही टिकी हुई है. एक तरफ जहां जाप समर्थक और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त आक्रोश देखने के लिए मिला तो वहीं अब पप्पू यादव ने जेल से ही न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने अपनी तबियत का हवाला देते हुए कहा कि, उनकी तबियत ठीक नहीं है. वह अभी कहीं नहीं जा सकते हैं इसलिए फिलहाल उन्हें जेल के बदले अस्पताल में भर्ती कराया जाए. साथ ही कहा कि, उनका कुछ दिन ऑपरेशन था जिसके बाद उन्हें करीब तीन महीने के लिए बेड रेस्ट करने की सलाह दी गयी थी. इसलिए मुझे जेल रहने देने के बजाय अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट कर कहा कि, “जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!” बता दें कि, कल पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद सुपौल के वीरपुर जेल में शिफ्ट किए गए थे जहां उचित सुविधाएं नहं मिलने का कारण उन्होंने भूख हड़ताल कर दी थी.