सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाकर कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में लेने को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन, शेखपुरा में लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा. मामला सभी कपड़ा दुकानदार और बर्तन दुकानदार से जुड़ा ही. दरअसल, सभी दुकानदार दुकान खोल कर पूरा दिन बैठे रहते हैं. हालांकि, सुबह 6:00 से 11:00 तक आवश्यक सामग्री की दुकान खोलने का आदेश सरकार ने जारी किया है.
लेकिन, कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो सरकार के नियमों को बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं है और नियमों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बिना मास्क के दुकानों में दर्जनों की संख्या में ग्राहकों को घुसाते हैं. हालांकि, इस संबंध में कई बार प्रशासन को सूचना भी दिया गया है लेकिन शेखपुरा पुलिस और शेखपुरा जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने में पूरी तरह से विफल दिख रही है. बताते चलें कि स्थानीय कटरा चौक बाजार बिचली गली माहुरी टोला में धड़ल्ले से दुकान खोलकर दुकानदार बैठे हैं लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई करने में विफल दिख रही है.
हालांकि, कुछ दुकान को सील कर प्रशासन अपना पीठ थपथपाने का काम जरूर कर रहा है. यह भी बताते चलें कि, शेखपुरा में माहुरी टोला में सबसे अधिक दुकान खोलकर कपड़ा व्यवसाई मालामाल हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल दिख रही है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट