सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल से बाहर आने के बाद अब बिहार की राजनीति में फिर से सक्रिय हो रहे हैं. कल ही वे वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए थे और आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से देशवासियों के लिए एक बड़ी अपील की है. दरअसल, लालू यादव ने नरेंद्र मोदी से कोरोना के मुफ्त टीकाकरण करने की आग्रह की है. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये लोगों के हित में यह आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
उस वक्त आज जैसी सुविधा, जागरुकता भी नहीं थी फिर भी 07/12/96 को 11.74 करोड़ और 18/01/97 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2021
उस वक्त आज जैसी सुविधा, जागरुकता भी नहीं थी फिर भी 07/12/96 को 11.74 करोड़ और 18/01/97 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था।” साथ ही अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि, “उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट व भ्रांतियाँ थी लेकिन संयुक्त मोर्चा सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख़त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे।आज दुःख होता है तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही”.
साथ ही पीएम से आग्रह करते हुए लिखा कि, “मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र की क़ीमत अलग-
मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए।ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2021
अलग नहीं होना चाहिए।ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो।” राजद सुप्रीमो ने टीकाकरण को केंद्र की जिम्मेदारी ठहराते हुए लोगों के लये मुफ्त टीकाकरण करने की अपील की है.