लॉकडाउन के दौरान भी बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, सारण में 2 दोस्तों की हुई हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना महामारी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई है. लोगों में भय व्याप्त हो चूका है. वहीं, अब लॉकडाउन के बीच अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. क्राइम के मामले एक बार फिर से तूल पकड़ने लगे हैं. इसी क्रम में खबर सारण जिले की है जहां, दो दोस्तों की हत्या कर दी गयी है. यह घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया पुल के समीप का है. वहीं, मृतकों की पहचान मंझवलिया गांव निवासी दिलीप प्रसाद और हरिहरपुर गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक, दिलीप प्रसाद पुछरी बाजार पर होटल चलाते हैं तथा निजामुद्दीन का छाता मरम्मती का दुकान है. वहीं, दोनों साथ में ही अपना दूकान बंद कर घर वापस आ रहे थे. तभी रस्ते में ही दोनों लापता हो गए. जब स्थानीय लोगों ने वहां से गुजरे तभी उन्होंने दोनों के शव को देखा और चीखने लगे. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

इस खबर की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गयी, जिसके आड़ परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहीं, इस घटना के कारण लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो चूका है. खबर की माने तो, जिले में पहले भी हत्या से जुड़ी घटनाएं हो चुकी जिसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

Share This Article