बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय और RJD विधायक के भाई की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले हुए थे पॉजिटिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का आतंक अब भी जारी है। मामलों में कमी भले आई हो। लेकिन कोरोना वायरस जान अब भी लेे रही है। कोरोना  सिर्फ़ आम नहीं खास लोगों को भी लगातार निशाना बना रही है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय व बड़हड़िया विधायक बच्चा पांडेय के भाई 39 वर्षीय धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार धनंजय पांडेय की तबीयत अचानक खराब हुई थी। इसके बाद भाई बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय व भतीजा शक्ति सुंदरम के साथ धनजंय पांडेय ने सीवान में 24 अप्रैल को कोरोना का एन्टीजन टेस्ट करवाया। जांच में धनंजय पांडेय, बच्चा पांडेय व शक्ति सुंदरम तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने के बाद तीनों होम क्वारन्टीन हो गए।

घर पर हीं तीनों को इलाज शुरू हुआ। इस दौरान बच्चा पांडेय व शक्ति की तबीयत ठीक हो गई। लेकिन धनंजय के तबीयत में कोई सुधार होता नहीं देख बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने गोरखपुर में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई।

जाहिर है कोरोना लगातार लोगों को लीलने में लगा हुआ है। जिसमें आम से लेकर खास लोग शामिल हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 11,259 लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि हुई है. जबकि मौत के आंकड़ों में कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। पटना की बात करें तो रविवार को 1646 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। वहीं उत्तर बिहार में 39 लोगों की मौत रविवार को हुई है। जिसमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में मौतें हुई है।

Share This Article