सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने कोविड केयर सेंटर में काम करने वाले दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिन्हित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी या पर्यवेक्षक के साथ पुलिस अफसरों और जवानों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. विशेष प्रोत्साहन राशि किसे और कितनी दी जाएगी यह राज्य सरकार ने तय कर दिया है। इसे वेतन स्तर के अनुसार दो श्रेणियों में बांटा गया है। अधिकतम 600 और न्यूनतम 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इसका भुगतान किया जाएगा.
इसे लेकर गृह विभाग ने संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें विस्तृत जानकारी दी गई है. संकल्प पत्र में लिखा गया है कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित नागरिकों के ईलाज एवं बचाव हेतु सभी सरकारी अस्पताल युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं। इसी प्रकार कई अस्पतालों को विशिष्ट रूप से Covid care Center के रूप में चिन्हित किया गया है। उक्त स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण, कार्यरत सरकारी सेवकों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा एवं अन्य कार्य हेतु दण्डाधिकारी / पर्यवेक्षक, पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम हेतु अग्रिम पंक्ति पर कार्यरत स्वास्थ्य सेवा के पदाधिकारियों/ कर्मियों को विशेष वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है।
चिन्हित अस्पतालों, Covid Care Centers में दण्डाधिकारी, पुलिस एवं अन्य कर्मियों द्वारा भी संक्रमण की रोक-थाम हेतु अग्रिम पंक्ति पर कार्य किया जा रहा है। इसलिए कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोक-थाम एवं चिकित्सा हेतु चिन्हित अस्पतालों एवं Covid Care Centers में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पर्यवेक्षक (Supervisor) तथा पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को भी उनके वेतन स्तर के अनुरूप विशेष प्रोत्साहन राशि स्वीकृत करने की आवश्यकता है, जिससे राज्य पुलिस एवं दण्डाधिकारियों का मनोबल बना रह सके। दण्डाधिकारी / पर्यवेक्षक (Supervisor) एवं पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को वेतन स्तर के अनुरूप विशेष प्रोत्साहन राशि निम्नवत भुगतेय होगी.