सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. राजधानी की हालत तो और भी नाजुक बानी हुई है. इसी क्रममें खबर सामने आयी है कि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट हुआ है. दरअसल, एयरपोर्ट पर दर्जन भर से भी अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां पर एयरपोर्ट के AC प्लांट में पांच कमर्चारी, पावरहाउस में भी 5 कर्मचारी तो वहीं, विमान कम्पनी इंडिगो के तीन कर्मचारी और गो एयर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, अब इन कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी धीरे-धीरे संक्रमित हो रहे हैं. बता दें कि, एक साथ इतने सारे कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण एयरपोर्ट का कामकाज भी काफी प्रभावित हो रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में विमानों की आवाजाही कम हुई है. 8 मई को 4 विमानों को कैंसिल भी करना पड़ा है. वहीं, खबर की माने तो, पटना एयरपोर्ट में कोरोना को लेकर कोई विशेष सावधानी भी नहीं बरती जाती है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन की बात सामने आयी है.
बता दें कि, कोरोना महामारी को लेकर सरकार के तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी सभी यात्रियों की जांच करने के बाद ही प्रवेश करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने के लिए कहा है. वहीं, अब एयरपोर्ट पर एक साथ इतने सारे कर्मचारी संक्रमित पाए हैं.