खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे लोग, भाजपा कार्यकर्ता का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए नीतीश सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। यही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कुछ दिनों के लिए शादियों को टालने के आग्रह भी किया है। जिसका असर कुछ लोगों पर तो हुआ लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्हें ये लॉकडाउन मजाक लगता है। यही वजह है कि लॉकडाउन का उलंघन कर भी रहे हैं, साथ ही कानून की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां बिना सोशल डिस्टेंसिंग के शादी समारोह का आयोजन किया गया, साथ ही सरेआम हर्ष फायरिंग भी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हर्ष फायरिंग करने वाला सख्श ख़ुद को भाजपा का जिला कार्यकर्ता बताता है। पूरा मामला मोतिहारी जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटहा पंचायत की है, जहाँ पर बीते दिनों एक शादी समारोह में एक युवक जिसका नाम नवीन कुमार बताया जा रहा है वो अपने दोनों हाथों में हथियार लेकर पहले तो अपनी ताकत का कला प्रदर्शन करता रहा। फिर बड़े ही रॉब में हवाई फायरिंग की।

इनको ना तो समाज से डर है और ना ही पुलिस प्रशासन से तभी तो खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे है। शादी समारोह के बीच मे ही स्टेज पर दोनों हाथों से पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे इस तरह के वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है। आये दिन शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जाती है। जिसपर न जिला प्रशासन रोक लगा पाने में सक्षम है और न इसे रोकने के लिए समाज के लोग तैयार होते हैं। इस तरह की हरकत में कई बार लोगों की जानें भी जा चुकी है। बावजूद लोगों को बंदूक से फायरिंग कर रौब दिखाने की आदत लग गई है।

Share This Article