सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण की रफ़्तार स्थिर है न बढ़ रही है और न ज्यादा कम हो रही है. ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत उन लोगों को है जो अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं. बता दें पिछले दिनों जहां एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की सुचना के बाद सरकार ने रेट तय किया था. उसी प्रकार अब CT-SCAN को लेकर सरकार ने रेट तय कर दिया है. सिंगल स्लाइस मशीन से सीटी स्कैन करने का शुल्क 2500 रूपये और डबल स्लाइस मशीन से सीटी स्कैन का 3000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार (रोग नियंन्त्रण) डॉ नवीन चंद्र प्रसाद ने शनिवार को ये निर्देश जारी किया.
विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस राशि में जीएसटी, पीपीई किट और सेनेटजेशन का शुल्क शामिल किया गया है। निजी जांच केंद्रों द्वारा इससे अधिक शुल्क लिए जाने पर बिहार आपदा महामारी कोविड 19 नियमावली, 2021 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें बिहार में कोरोना के मामलों में थोड़ी सी कमी आई है. शनिवार को जारी रिपोर्ट में राज्य में कुल 12948 नए मामले सामने आये हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या 2498पटना जिले में हैं. कोरोना से होनेवाली मौतों में भी कमी आई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को औरंगाबाद में 380, बेगूसराय में 586, भागलपुर में 316, गया में 419, जमुई में 205, कटिहार में 458, खगडिया में 227, मधुबनी में 402, मुजफ्फरपुर में 480, नालंदा में 740, पूर्णिया में 312, समस्तीपुर में 560, वैशाली में 481 और पूर्वी चंपारण में 578 नए मरीज मिले हैं.