सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से लोगों को जितना डर नहीं है उससे ज्यादा डर बीमार पड़ने पर अस्पतालों में जगह नहीं मिलने और समुचित ईलाज नहीं होने को लेकर है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोगों को ना तो अस्पतालों में बेड मिल रहा और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की व्यवस्था हो पा रही है. पटना के डीएम डॉ चंन्द्रशेखर सिंह के अनुसार कोविद सेंटरों में अबतक 752 बेड खाली पड़े हुये है जहां लोग अपने परिजनों को लेकर जा सकते हैं. इन सभी कोविड केयर सेंटर पर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स, और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को सभी सुविधाये मुहैया कराई जाएंगी.
पटना के कोविड केयर सेन्टर में कहां और कितनी जगह खाली है इसकी जानकारी कोरोना के लिए बनी कंन्ट्रोल रूम से ली जा सकती है. कंन्ट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए लोग 24 घंटे इन नंबरों पर फोन कर सकते है. कंन्ट्रोल रूम के लिए लोग 0612- 2219090, 2219055, 2219080, 2249964, 2247015 पर कॉल कर सकते हैं.पटना में चल रहे कोविड केयर सेंटरों में बड़ी संख्या में बेड खाली हैं. सभी 8 कोविड केयर सेंटरों में अपनी क्षमता के आधी सीट भी फुल नहीं हुए हैं. होटल पाटलिपुत्रा अशोक में 42 बेड की क्षमता है जहां आज एक भी मरीज नहीं. राजेन्द्र नगर नेत्र अस्पताल जिसे कोविड केयर सेंटर में बदला गया है वहां 122 बेड की क्षमता है पर सिर्फ 6 लोग ही भर्ती हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे केयर सेंटर 100 बेड में 14 बेड ही फुल हैं. कंगनघाट पर बने केयर में 94 बेड खाली हैं. मसौढ़ी अनुमंण्डल में 90 बेड खाली है वहीं बाढ़ अनुमंण्डल में 88 बेड जबकि पालीगंज बिक्रम में 91 बेड खाली हैं.