18 साल की उम्रवालों को कल से लगेगा कोरोना टीका, जानिये क्या है तैयारी?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. राज्य में रविवार 9 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों के टीकाकरण का काम शुरू होगा. टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए साढ़े तीन लाख कोरोना वैक्सीन का डोज शनिवार को पटना पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर रविवार से राज्य भर में शुरू हो रहे टीकाकरण का काम जांच और उपचार होने वाली जगहों से अलग होगा.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीन चार दिनों के बाद विभिन्न सरकारी एवं अन्य चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं अन्य स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है. वैक्सीन की पहली खेप आज पटना पहुंचने के बाद उसे जिलों को भेज दिया गया है. मई महीने में लगभग 16.01 लाख वैक्सीन का डोज बिहार को आवंटित है.मंत्री ने कहा कि  कोरोना महामारी के विरूद्ध हमारी जंग पूरी उर्जा के साथ जारी है. सरकार मजबूती के साथ लड़ेगी और राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में राज्य अवश्य सफल होगा.

Share This Article