भाजपा सांसद और पप्पू यादव के बीच एम्बुलेंस को लेकर छिड़ी जंग, जाप सुप्रीमो ने दिया यह जवाब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना महामारी के साथ सियासत में भी हलचल तेजी से होने लगी है. इसी क्रम में जाप सुप्रीमो और भाजपा सांसद के बीच जंग छिड़ गयी है. दोनों तरफ से जबरदस्त बयानबाजी जारी है. वहीं, एम्बुलेंस के लिए ड्राइवर उपलब्ध कराने को लेकर पप्पू यादव ने भाजपा सांसद द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार कर करारा जवाब दिया है. बता दें कि, पप्पू यादव कोरोना महामारी के बीच कोरोना से लगातार रूबरू हो रहे हैं और मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. वे लगातार हॉस्पिटलों का जायजा ले रहे हैं.

इसी क्रम में वह सिवान के अमनौर पहुंचे जहां, पप्पू यादव ने विश्वप्रभा सामुदायिक अस्पताल में खड़े 30 एंबुलेंस को देखकर सिस्टम पर सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि, यहां ऑक्सीजन की उपलब्धता ना होने के कारण लोगों की जान जा रही है और यहां सांसद का एंबुलेंस उनके घर के आंगन का शोभा बढ़ा रहा है. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस के लिए ड्राइवर उपलब्ध करने को लेकर पप्पू यादव को करारा जवाब दिया था.

वहीं, अब पप्पू यादव ने भाजपा सांसद द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार कर पूरा करते हुए कहा कि, “लीजिए रूडी जी,ड्राइवर सेना तैयार है। एम्बुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं! बिहार सरकार इन सभी चालक बंधुओं को नियमित नौकरी दे। यह हर परिस्थिति में एम्बुलेंस चलाएंगे। कोविड मरीजों को मुफ्त में सेवा देंगे। हम सेवा की राजनीति करते हैं,जनहित में ऐसी राजनीति सब करें,स्वागत है।” बता दें कि, अब तक पप्पू यादव ने कई मरीजों को ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी सेवाओं को भी कोरोना संक्रमितों के लिए मुहैया कराया है.

पप्पू यादव द्वारा एम्बुलेंस को लेकर सवाल खड़ा करने पर भाजपा सांसद ने खा था कि, अनधिकृत रूप से पप्पू यादव अपने काफिले के साथ अमनौर के सामुदायिक केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रवेश किये. कोविड मरीजों की सेवा में लगे एम्बुलेंस सेवा को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय अपराध है. साथ ही कहा कि, उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 80 एम्बुलेंस है जिसमें से वर्तमान में 50 परिचालन में है. यदि पप्पू यादव को इतनी ही पीड़ा है तो अविलम्ब ड्राइवर की व्यवस्था कर सारण आये और चालक मुक्त जितने एम्बुलेंस मेरी व्यवस्था में है उसे उनको परिचालन के लिए देने के लिए तैयार है. इसी चैलेंज को पप्पू यादव ने पूरा करते हुए सांसद को करारा जवाब दिया है.

Share This Article